
बीकानेर । देर रात डांडिया के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला जहाँ शहरी परकोटे के क्षेत्र में विवाद के बाद मामला इतना बिगड़ा की दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर पथराव किया गया । घटना शहर के बेणीसर बारी के बाहर की है। जहां पर जमकर उत्पात हुआ है। जानकारी के अनुसार मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया तो वही कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके। जिसके चलते पुलिस की गाड़ी के पत्थर लग जाने और गाड़ी के कांच टूट जाने की भी सूचना मिली है। मौके पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,सिओ सिटी श्रवण दास संत पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुचे है और हालात को कंट्रोल में किया विधायक जेठानंद व्यास मौके
पर पहुचे तो वही पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया हैं ।