Share on WhatsApp

बीकानेर: ‘आई लव मुहम्मद’ के बाद अब ‘आई लव सनातन’बीकानेर में शुरू हुआ पोस्टर वॉर,देर रात बनी तनाव की स्थिति

बीकानेर: ‘आई लव मुहम्मद’ के बाद अब ‘आई लव सनातन’बीकानेर में शुरू हुआ पोस्टर वॉर,देर रात बनी तनाव की स्थिति

बीकानेर। देर रात को जोशीवाड़ा और दाऊजी मन्दिर क्षेत्र में दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से लगाए गए बैनरों ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और मौके पर आरएसी तैनात कर दी गई।

 

इससे पहले तनाव को बढ़ता देख कोतवाली थाने में हिंदू और मुस्लिम पक्ष के मौजीज लोगों की बैठक बुलाई गई। बैठक में सीओ सिटी श्रवणदास संत, एडीएम सिटी रमेश देव, एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी, सीओ सदर विशाल जांगिड़ समेत कई थानों के थानाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान दोनों पक्षों से समझाइश की गई कि शहर की गंगा-जमुनी तहजीब को किसी भी हालत में आंच नहीं आने दी जाएगी।

 

 

 

बैठक में दोनों समुदायों से विनोद सैन, बजरंग तंवर, वेद व्यास, कैलाश भार्गव, अशोक पड़िहार, शैलेश गुप्ता, वली मोहम्मद, बाबा खान, फिरोज,रमजान कच्छावा सहित कई लोग मौजूद रहे। सभी ने शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया।

पुलिस ने दोनों ओर से लगाए गए बैनर हटवा दिए और लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। देर रात को जोशीवाड़ा और कसाइयों की बारी क्षेत्र में भारी पुलिस बल और आरएसी जवान तैनात कर दिए गए हैं। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने कहा कि किसी भी कीमत पर शहर का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com