
बीकानेर। बजरंग धोरा के सामने पुगल रोड पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया, जिससे गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। जोरदार धमाके और चीख-पुकार के बीच राहगीरों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को ट्रोमा सेंटर, पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।
इलाज के दौरान अभिषेक पुत्र सुरेश सांखला, निवासी नत्थुसर बास ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। श्रीयश पुत्र किरण कुमार सांखला,मनीष पुत्र सुरजाराम सुथार,विजय चौहानपुत्र हरिसिंह चौहान फिलहाल सभी घायल डॉक्टरों की देखरेख में उपचाराधीन हैं। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल प्राथमिक कारण स्कॉर्पियो का टायर फटना सामने आया है।