
बीकानेर। लूणकरणसर के सहजरासर और बीकानेर के बीच भारतमाला सड़क पर बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे तेज रफ्तार ट्रक जा घुसा। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पीछे से टकराए ट्रक में आग लग गई। आग की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
हादसे की सूचना पर कालू पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से टैंकर से पानी डालकर दूसरे ट्रक को आग से बचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर टोल प्लाजा पर फायर ब्रिगेड और हाइड्रा क्रेन जैसी सुविधाएं उपलब्ध होतीं तो चालक को बचाया जा सकता था।