Share on WhatsApp

बीकानेर: जेल सुरक्षा में फिर से सेंध, बंदी से मोबाइल-सिम मिला, मामला दर्ज

बीकानेर: जेल सुरक्षा में फिर से सेंध, बंदी से मोबाइल-सिम मिला, मामला दर्ज

बीकानेर। सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नियमित तलाशी अभियान के दौरान जेल प्रहरी सुंदरलाल को एक मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद हुआ। मोबाइल बंदी अंकित पंडित उर्फ धमाका पुत्र ओमप्रकाश, निवासी हरियाणा से संबंधित पाया गया।

 

घटना सामने आने के बाद कारागृह प्रशासन में हड़कंप मच गया। जेल प्रहरी सुंदरलाल ने इसकी सूचना बीछवाल थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बंदी अंकित पंडित के खिलाफ 42 कारागार (राजस्थान संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

 

मामले की जांच एसआई मंजीत कौर कर रही हैं। जेल में लगातार मोबाइल और प्रतिबंधित वस्तुओं की बरामदगी ने सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनसे यह आशंका गहराती जा रही है कि जेल के भीतर बंदियों तक मोबाइल जैसी सुविधाएं पहुंचने में अंदर से भी लापरवाही या मिलीभगत हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com