Share on WhatsApp

बीकानेर:शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कल रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

बीकानेर:शहर के अधिकांश क्षेत्रों में कल रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी. डी.एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20, भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खा की बाड़ी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2, चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड़ करणी औद्योगिक क्षेत्र फीडर न 1 से 4, कानासर गांव, बीकाजी उद्योग, करणी औद्योगिक क्षेत्र, रंगोली फैक्ट्री (निजी), आर.सी.डी.एफ फैक्ट्री (सरकारी), काजरी (सरकारी), सोनगिरी कुआ, पारिक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कबस्तिान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित घर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, पारिक चौक, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट का क्षेत्र। खारा रीको इण्ड एरिया फीडर न 1 से 7, एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, हल्दीराम भुजिया फैक्ट्री, नवलखा फैक्ट्री, इण्ड. एरिया बीछवाल, इण्ड. एरिया बीछवाल क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।

बीकेईएसएल की ओर से दीपावली रखरखाव के निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक बेनीसर बारी के पास. नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट के बाहर, आत्मेश्वर महादेव मंदिर, चेतोलाई शमशान भूमि, हरोलाई हनुमान मंदिर, नाथसागर कुआँ, हरिजन बस्ती, बेनीसर बारी, जुगल भवन और भटड़ो का चौक का क्षेत्र।

प्रात: 07 बजे से 10:30 बजे तक रामपुरिया आइस फैक्ट्री, नगर निगम भंडार के पास, कमला कॉलोनी, रामदेव मंदिर सुथारों के पास, आचार्यों की बगीची के पास, माणक की ताल, सांसियों का मौहल्ला, हनुमान मंदिर के पास चौखुटी फ्लाईओवर के पास, हुसैनी मस्जिद बड़ी करबला, प्रकाश नाथ जी मेडी के पास, आदि का क्षेत्र।

 

प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक कोयला गली का क्षेत्र।

दोपहर 03:30 बजे से सायं 06:30 बजे तक अलख सागर कुआं का क्षेत्र।

दोपहर 03 बजे से सायं 06 बजे तक गौतम चौक, करनानी मौहल्ला, मिलेनियम होटल, कुम्हारो का मोड़, किआ शोरूम के पीछे, शिव वैली, चौपड़ा स्कूल के पास, जैन कॉलेज के पास का क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com