
बीकानेर। जिले के नोखा इलाके से दुखद खबर सामने आई है। भारतीय सेना में सेवा दे रहे जवान सीताराम पंवार का बीती रात सड़क हादसे में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, छुट्टी पर घर आए सीताराम पंवार किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में उनके साथ मौजूद एक साथी भी घायल हो गया।
सीताराम पंवार भारतीय सेना में तैनात रहकर गंगटोक (सिक्किम) चीन सीमा की रक्षा कर रहे थे। अचानक हुए इस हादसे की खबर से पूरा गांव स्तब्ध है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल छा गया है।