
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के धीरदेसर चोटियां गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर बड़ा खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में भतीजों ने धारदार हथियार से अपने चाचा की हत्या कर दी।
मृतक की पहचान मेघराज के रूप में हुई है, जो धीरदेसर चोटियां गांव के पूर्व सरपंच भी रह चुके थे। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ निकेत पारीक सहित पुलिस जाब्ता मौके के लिए रवाना हुआ।
गांव में वारदात के बाद तनाव का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।