बीकानेर। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब शुक्रवार को बीकानेर दौरे पर पहुंचे। नाल एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अगुवाई प्रदेश महासचिव सुरेश तेतरवाल ने की, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान विधायक अभिमन्यु पूनिया, जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, वरिष्ठ नेता बिशनाराम सियाग, अरुण व्यास, जिया-उर-रहमान, सुशीला सिवर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भंवर कूकना और लीडर शर्मा सहित कई नेता एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे।
*पीएम और इलेक्शन कमीशन पर साधा निशाना*
एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उदयभानु चिब ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम वोट चोरी करके सत्ता में आए हैं और राहुल गांधी ने तथ्यों के साथ इस चोरी का खुलासा किया है। चिब ने आरोप लगाया कि इलेक्शन कमीशन में जो कमिश्नर बने हैं, वे बैक डोर एंट्री से लाए गए हैं और खुले तौर पर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं।
*नशाखोरी और बेरोजगारी पर सरकार को घेरा*
राजस्थान में लगातार बढ़ रही नशाखोरी और बेरोजगारी के मुद्दे पर बोलते हुए चिब ने कहा कि कांग्रेस इन दोनों गंभीर समस्याओं के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को बचाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कांग्रेस की लड़ाई जारी है, जबकि बीजेपी इन मुद्दों से आँखें मूँदकर बैठी है।
*बीजेपी किस नशे में है?*
बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए चिब ने कहा कि बीजेपी को अपनी आंखें खोलनी चाहिए कि वे आखिर किस नशे में जी रहे हैं। कांग्रेस ने इनकी चोरी और फरेब का पर्दाफाश कर दिया है, इसलिए अब इनके पास जनता के सामने बोलने को कुछ नहीं बचा है।चिब के बीकानेर दौरे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।