Share on WhatsApp

बीकानेर :अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो आया सामने

बीकानेर :अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो आया सामने

बीकानेर। भीनासर स्थित मुरली मनोहर मंदिर के पास श्मशान भूमि से सटी सर्वसमाज की विश्राम स्थल की आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण करने व मारपीट करने का मामला गंगाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।

 

मालियों का मोहल्ला भीनासर निवासी केवलचंद पुत्र शंकरलाल माली ने रिपोर्ट दी कि 14 सितंबर की शाम करीब 4:45 बजे वह गोरधन पडिहार, बजरंग सांखला व गणपतराम प्रजापत के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि प्रेम बारासा, खुशाल, आमप्रकाश, प्रकाश चांगरा, रितिक, कैलाश, अनिल, अक्कु, तरुण व विजय विश्राम स्थल की जमीन पर निर्माण की तैयारी कर रहे थे।

 

अतिक्रमण से रोकने पर आरोपियों ने एकराय होकर हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, प्रेम बारासा ने पत्थर से गोरधन पडिहार के मुंह पर चोट पहुंचाई, जबकि खुशाल ने परिवादी की जेब से 2000 रुपये छीन लिए।

 

परिवादी ने बताया कि घटना के समय प्रदीप लखोटिया, सुगनाराम कुम्हार, मुरली सुधार उर्फ माणक, गोविन्द सिंह, सुर्यप्रकाश तावणिया मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। उपस्थित लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया।

 

परिवादी ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में भी अतिक्रमण से रोकने पर प्रेम बारासा व खुशाल उनसे रंजिश रखते थे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 115(2), 126(2), 307, 189(2) बीएनएम में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com