
बीकानेर। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार अल सुबह शहर में बड़ी कार्रवाई शुरू की। कोटगेट, सदर व मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्रों में ईडी की टीमों ने छापेमारी की है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवान और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, ईडी ने मोहम्मद सादिक और जावेद के घर रेड की है। मामला मनीलांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। अचानक हुई इस कार्रवाई से संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया और लोग सुबह से ही घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
छापेमारी को लेकर शहरभर में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।