
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई को सोमवार को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर गई।
सदर थाना प्रभारी दिग्पाल सिंह ने बताया कि बिश्नोई के खिलाफ दर्ज प्रकरण की जांच के तहत उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन पर पीबीएम की एक महिला नर्सिंग ऑफिसर ने मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
इधर, स्थाई नर्सिंग ऑफिसर्स लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और रविंद्र बिश्नोई को अस्पताल से हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी क्रम में नर्सिंग ऑफिसर्स ने प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर संभागीय आयुक्त से मुलाकात की और सख्त कार्रवाई की मांग रखी।
फिलहाल पुलिस रविंद्र बिश्नोई से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।