Share on WhatsApp

बीकानेर: गोचर बचाओं, प्राण बचाओं कला यात्रा आज से शुरू, आर्ट और संगीत के जरिए करेंगे जनजागरण

बीकानेर: गोचर बचाओं, प्राण बचाओं कला यात्रा आज से शुरू, आर्ट और संगीत के जरिए करेंगे जनजागरण

बीकानेर। लोकनायक शहीद भगत सिंह संस्थान के तत्वावधान में सोमवार, 15 सितंबर से “गोचर बचाओं, प्राण बचाओं शीर्षक से तीन दिवसीय कला यात्रा की शुरुआत होगी। यह अनोखा आयोजन बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा नथानिया, गंगाशहर, भीनाशहर, देशनोक सहित 188 गोचर भूमि को कमर्शियल और आवासीय विकास के लिए हटाने के आदेशों के विरोध में किया जा रहा है।

 

संस्थान अध्यक्ष राजकुमार राजपुरोहित ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ चित्रकार लक्ष्मीनाथ जी के दर्शन के बाद मोहता चौक से सुबह 10 बजे होगा। इसमें वरिष्ठ चित्रकार, नाटककार और संगीतकार शामिल होंगे।

 

तीन दिनों तक कलाकार स्लोगन, पेंटिंग, व्यंग्य चित्र और आर्ट इंस्टॉलेशन के जरिये गोचर और औरण के महत्व को रेखांकित करेंगे। रास्ते में मोहता चौक, बारह गुवाड़, कोचर का चौक, सुनारों की गवार, जस्सूसर गेट, नथूसर गेट, कोटगेट और केईम रोड से होते हुए यात्रा जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचेगी।

 

यात्रा के अंतिम दिन गौ माता का ज्ञापन शीर्षक आर्ट इंस्टॉलेशन के जरिए जिला कलेक्टर व बीडीए आयुक्त को ज्ञापन और आपत्ति पत्र सौंपे जाएंगे। आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि आमजन को गोचर भूमि के संरक्षण के महत्व से अवगत कराने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का सांस्कृतिक प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com