Share on WhatsApp

बीकानेर:फुल बाजू शर्ट उतरी,जींस के मेटल बटन हटने के बाद मिली एंट्री, कांस्टेबल परीक्षा में दिखी भारी सख्ती

बीकानेर:फुल बाजू शर्ट उतरी,जींस के मेटल बटन हटने के बाद मिली एंट्री, कांस्टेबल परीक्षा में दिखी भारी सख्ती

बीकानेर।जिलेभर में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच आयोजित हुई। जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर करीब 9 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रशासन और पुलिस ने इस बार सुरक्षा को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाया।महिला अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले अपने पूरी आस्तीन वाले कुर्ते काटने पड़े। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों को भी कई केंद्रों पर फुल बाजू की शर्ट उतारनी पड़ी।सुरक्षा जांच इतनी कड़ी रही कि कई परीक्षार्थियों को जींस के मेटल बटन तक उतरवाने के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के हाथों,गले में पहनें मौली, धागों को भी परीक्षा केंद्र के बाहर उतरवा दिया गया। अधिकारियों का कहना था कि किसी भी हाल में संदिग्ध सामग्री अंदर नहीं जाने दी जाएगी।प्रवेश से पहले सभी अभ्यर्थियों को विशेष बायोमेट्रिक सिस्टम और मेटल डिटेक्टर से जांच कर प्रवेश दिया गया । इसके अलावा एएसपी रेंक के अधिकारियो को परीक्षा केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है।यह पहली बार है जब इतनी सघन सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई।परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेंद्र सिंह सागर खुद पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।रेंज में 77 मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं, जो लगातार परीक्षा केंद्रों पर निगरानी बनाए हुए हैं। प्रशासन ने दावा किया है कि दो दिन तक चलने वाली यह परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com