Share on WhatsApp

बीकानेर: निजी अस्पताल में लापरवाही के आरोप पर बवाल, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने उठाया  प्रबंधक ने लगाए बदनाम करने  के आरोप

बीकानेर: निजी अस्पताल में लापरवाही के आरोप पर बवाल, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने उठाया प्रबंधक ने लगाए बदनाम करने के आरोप

बीकानेर। पोलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद विवाद गहराता जा रहा है। बुधवार को कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा और उनके समर्थक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन रद्द करने और अस्पताल प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई।

 

धरने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को पांच मिनट में उठने का आदेश दिया। लेकिन जब नेता नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर उन्हें जबरन हटाया गया।पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नापासर थाने ले गई।कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।

दूसरी ओर, अस्पताल प्रबंधक डॉ. बीएल स्वामी ने सभी आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत बेहद नाज़ुक थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अगर लापरवाही होती तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो जाता। डॉ. स्वामी ने कहा कुछ लोग अस्पताल की साख खराब करने और मुझे बदनाम करने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com