
बीकानेर। शहर में गैंगस्टर वार की गूंज एक बार फिर सुनाई दी है। अल सुबह बीकानेर के व्यापारी सुखदेव चायल के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ली है। इस पोस्ट में उसने लिखा कि फायरिंग चायल को चेतावनी देने के लिए की गई है। बॉक्सर ने कहा कि फ़ोन कॉल का जवाब न देने पर यह छोटी वार्निंग थी और आगे सीधे सीने में गोली मारने की धमकी दी।हरि बॉक्सर ने अपने पोस्ट में हरियाणा के सुंदर हंसी का भी नाम लेते हुए दोनों ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली और गैंगस्टर अंदाज में लिखा “राम राम भाइयो, सुखदेव चायल पर फायरिंग हमारी तरफ से वार्निंग थी। जिन-जिन को फ़ोन किया है, सबका नंबर आएगा, सब्र करो… जय बालकारी, जय श्रीराम।”
इधर, चायल परिवार ने पुलिस को बयान दिया है कि उन्हें गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा कई फ़ोन कॉल पर पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। परिवार का कहना है कि लगातार धमकियां मिलने के बावजूद अब सीधे फायरिंग कर डराने की कोशिश की गई है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अब हरि बॉक्सर के इस वायरल पोस्ट की गहन पड़ताल कर रही है। एफएसएल टीम और पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस इसे संगठित गैंगवार से जोड़कर देख रही है और हर पहलू की जांच जारी है।