
बीकानेर। शहर में गैंगस्टर्स ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती दी है। अलसुबह बदमाशों ने सुखदेव चायल के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले ही पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए थे और उसी वक्त आशंका जताई जा रही थी कि गैंगस्टर्स कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं।
फायरिंग की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम और एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी मौके पर पहुंचे। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शुरुआती पड़ताल में सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें दो हमलावर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस अब फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान और उनकी तलाश में जुटी हुई है।