
बीकानेर। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 85 लाख रुपये की कीमत की शराब से भरा ट्रक पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में की गई।
DST टीम और नापासर थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत ट्रक का पीछा कर नाकाबंदी में पकड़ा। ट्रक से पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रांड की करीब 920 पेटियां जब्त की गईं।
कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई, जबकि मौके पर नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह सुथार, एएसआई दीपक यादव और एएसआई जगदीश कुमार मौजूद रहे।
पुलिस ने मौके से ट्रक चालक मनोहर सिंह निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया। इस ऑपरेशन में कांस्टेबल राम कुमार भादू की भूमिका अहम रही।