
बीकानेर। शहर का रामपुरा बस्ती इलाका देर रात रणभूमि बन गया। पुरानी रंजिश के चलते दीपक अरोड़ा और अब्दुल वाहिद गुट के लोग आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते गाड़ियों की जोरदार टक्कर, पथराव और तोड़फोड़ से पूरा इलाका दहशत में आ गया।
सूचना मिलते ही नवाशहर थाना पुलिस और सीओ सिटी श्रवणदास फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हालात संभाले और मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दीपक अरोड़ा, निर्मल देवड़ा और फिरोज शामिल हैं।
भीड़ ने दीपक अरोड़ा के घर को घेरने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस के पहुंचते ही हमलावर भाग खड़े हुए। दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियां जब्त कर ली गई हैं और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।