
बीकानेर में रविवार शाम आसमान से बरसे पानी ने पूरे शहर को थमाकर रख दिया,महज कुछ घंटे की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों पर इतना पानी भर गया कि शहर के कोटगेट इलाके में वाहन बहने लगे। ये तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी। तेज हवाओं के साथ आई झमाझम बारिश ने बीकानेर की सड़कों को तालाब बना दिया। कोटगेट इलाके में पानी का बहाव इतना तेज था कि खड़े वाहन बहते चले गए। लोग घंटों तक अपने वाहनों को बचाने की मशक्कत करते दिखे।गलियों और सड़कों पर जलभराव,शहर की लगभग सभी मुख्य सड़कें पानी में डूब गईं। बाजारों से लेकर गलियों तक, हर जगह जलभराव ने लोगों को परेशान कर दिया। वही शहर के निचले इलाकों में क ई फीट तक पानी जमा हो गया।बारिश ने किसानों के चेहरों पर भी दोहरी तस्वीर दिखाई। जहां मूंगफली और ग्वार की फसलों को मिली संजीवनी, वहीं मूंग-मोठ की फलियों वाली फसलें बर्बाद हो गईं।काफी समय बाद हुई झमाझम बारिश ने बीकानेर को राहत भी दी और आफत भी लेकिन कोटगेट पर बहते वाहनों का नजारा बीकानेर वासियों को लंबे समय तक याद रहेगा।