Share on WhatsApp

बीकानेर:पीबीएम का शर्मनाक सच,लेबर रूम में चायवाले,लेबर रुम को बनाया आम रास्ता

बीकानेर:पीबीएम का शर्मनाक सच,लेबर रूम में चायवाले,लेबर रुम को बनाया आम रास्ता

बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम जनाना हॉस्पिटल का लेबर रूम इन दिनों गंभीर लापरवाही का शिकार बन गया है। जहाँ महिला प्रसव के दौरान जीवन के सबसे कठिन और गोपनीय क्षणों से गुजरती है, वहीं उसी लेबर रूम को आम रास्ता बना दिया गया।

 

चौंकाने वाली बात यह रही कि लेबर रूम के अंदर और आसपास पुरुषों की आवाजाही बेरोकटोक जारी रही, यहाँ तक कि चाय बेचने वाला भी लेबर रूम के अंदर तक पहुँच गया। इस दौरान न तो महिलाओं की गोपनीयता का ख्याल रखा गया और न ही संक्रमण फैलने के खतरे पर ध्यान दिया गया।

 

घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि लेबर रूम के पीछे का रास्ता पूरी तरह खुला हुआ है और सामान्य मार्ग की तरह लोग आ-जा रहे हैं, जबकि उसी समय एक महिला की डिलीवरी चल रही थी।

 

इस घटना पर भाजपा नेता डॉ. भगवान सिंह मेड़तिया और भाजयुमो जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बीकानेर और पीबीएम हॉस्पिटल के लिए यह बेहद शर्मनाक है।

वहीं, भाजयुमो मीडिया संयोजक भव्य दत्त भाटी ने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल हमारी जिम्मेदार अभियान की तैयारियों के तहत किए गए निरीक्षण में यह चौंकाने वाली स्थिति सामने आई।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने एक बार फिर पीबीएम हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं और लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com