

बीकानेर । जिले के नोखा क्षेत्र से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रेलर पलट गया और देखते ही देखते आग की चपेट में आ गया। हादसे में चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेलर सूरतगढ़ थर्मल प्लांट से मारवाड़ मुंडवा की ओर जा रहा था। रासीसर के पास एक्सप्रेस-वे से उतरते समय ट्रेलर अचानक पलट गया और उसमें भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि चालक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
स्थानीय लोगों ने टैंकर की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक चालक को बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना पर नोखा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।