

बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में देर रात चाकूबाजी की वारदात से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार घड़सीसर क्षेत्र की सात नंबर रोड पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में मनमोहन, अशोक और नीरज घायल हो गए। तीनों घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। झगड़े की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन देर रात तक किसी भी पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया था।