

बीकानेर। रविवार की सुबह मौसम ने करवट ली और आसमान से बरसात का तोहफा मिला। शहर में अलसुबह से ही बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कभी तेज तो कभी हल्की फुहारों के साथ दिनभर चलता रहा। इससे जहां गलियों-सड़कों पर पानी भर गया, वहीं लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। शहरवासियों ने भी इस मौसम का आनंद लिया। बारिश के बाद चाट-पकौड़ी की दुकानों में भारी भीड़ लगी रही।
बरसात से जिले का ग्रामीण इलाका भी अछूता नहीं रहा। नापासर, नोखा, लूनकरणसर, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला और छत्तरगढ़ जैसे कस्बों में जमकर पानी बरसा। लूनकरणसर में तेज बरसात के चलते हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई तो नापासर की सड़कें नदियों जैसी बहने लगीं।
कोलायत में भी बारिश का जोर देखने को मिला, जिससे कपिल सरोवर में पानी की आवक शुरू हो गई है। लंबे समय से आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। खेतों को पानी मिला तो बारानी और सिंचित दोनों तरह की फसलों को राहत पहुंची।
किसानों का मानना है कि यह बारिश न केवल गर्मी से निजात दिलाने वाली है बल्कि खेतों में सूख रही ग्वार,बाजरी, मूंगफली,मूंग,मोठ जैसी फसलों के लिए भी वरदान साबित होगी।