

बीकानेर। बीकानेर रेंज आईजी हेमंत शर्मा ने सड़क हादसों को रोकने के लिए सम्पूर्ण रेंज बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में सख्त आदेश जारी किए हैं।
आईजी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर विशेष कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। थानाधिकारियों को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक विशेष चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है।
हेलमेट और सीट बेल्ट चेकिंग अभियान को सख्ती से लागू किया जाएगा। तेज रफ्तार वाहनों पर निगरानी के लिए रडार और हेल्थलाइजर मशीन का उपयोग किया जाएगा। हाईवे व स्कूल-अस्पतालों के पास सुरक्षा बोर्ड और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे।
इसके अलावा, सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने और ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को रोजाना की कार्रवाई की रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। आदेशों की अवहेलना पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।