

बीकानेर।शीतला गेट क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, तेलीवाड़ा में शुक्रवार को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत आईडीबीआई बैंक द्वारा इनवर्टर, माइक सेट एवं लोहे की अलमारी भेंट की गई। यह पहल विधायक जेठानन्द जी की प्रेरणा से की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएमसी विधायक प्रतिनिधि नरेश नारायण पुरोहित, महेश शर्मा, एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित, समाजसेवी सरजू नारायण पुरोहित एवं भाजपा नेता दुर्गाशंकर व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य जागृति पुरोहित ने की।
विद्यालय परिवार की ओर से आईडीबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर सुमित जैन, गुरुमन सिंह और राजेश शर्मा का सम्मान किया गया। छात्राओं ने भी बैंक प्रतिनिधियों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि यह योगदान विद्यालय के शैक्षिक एवं प्रशासनिक विकास में सहायक सिद्ध होगा।