

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर कस्बे के मेन बाजार में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां 11 हजार केवीए की बिजली लाइन अचानक टूटकर नीचे गिर गई। उस समय लाइन चालू थी, जिससे तेज धमाके और शॉर्ट सर्किट होने लगे।
अचानक हुई घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने ठेले व सामान वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकि गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया।