
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, कोठारी हॉस्पीटल के आगे किसी बात को लेकर दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला हाथापाई से चाकूबाजी तक पहुंच गया। इरफान नामक युवक ने तरुण गहलोत पुत्र राजेश गहलोत पर चाकू से वार कर दिया। हमले से बचने के लिए तरुण ने अपना हाथ आगे कर दिया, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोटें आईं।
घायल तरुण को तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल इस घटना को लेकर नयाशहर थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।