
बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। गाड़ी में रखे 1 लाख 10 हजार रुपए भी ले गए और पीड़ित की बेटी को जला देने की धमकी तक दे डाली।
उदासर सेठिया मोहल्ला निवासी पीड़ित जीतेन्द्र बोथरा ने रिपोर्ट में बताया कि उदासर निवासी हरिसिंह और उसके दो साथियों ने 19 अगस्त की रात करीब 2 बजे वारदात को अंजाम दिया। शराब के नशे में धुत बदमाशों ने पहले गाड़ी में तोड़फोड़ की, फिर नकदी निकाल ली और बाद में गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।
आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने और उसकी बेटी को जलाकर मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित का कहना है कि घटना से दो दिन पहले आरोपी ने उसके रिश्तेदार से दुर्व्यवहार किया था। इस पर ओळमा देने के बाद रंजिश में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।