
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर कस्बे में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब घर में सोते परिवार को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। कस्बे के वार्ड नंबर 8 में बीती रात चोरों ने एक घर पर धावा बोलते हुए संदूकों के ताले तोड़ डाले और 3 किलो चांदी व करीब 10 तोला सोने के जेवर पार कर लिए।
घटना के समय घर के सदस्य भीतर सो रहे थे, लेकिन चोर बड़ी चालाकी से गहनों को हाथ साफ कर गए। सुबह चोरी का पता चलते ही मोहल्ले में सनसनी फैल गई। सूचना पर लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू की।
पीड़ित छोटूराम प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है।