
बीकानेर। बीकानेर में बीमा कम्पनी को चूना लगाने का प्रयास कर 50 लाख रूपए उठानै के लिए खुद को मृत बताने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के घड़साना निवासी मांगीलाल ज्याणी ने 50 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस प्लान लिया और कुछ ही महीनों बाद खुद की मौत के फर्जी दस्तावेज बनवा डाले। यहां तक कि नगर निगम से मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी करवा लिया।
मामला तब खुला जब उसके परिचित ने बीमा क्लेम पेश किया और कंपनी ने जांच शुरू की। छानबीन में पाया गया कि मांगीलाल पूरी तरह जिंदा है और उसके द्वारा प्रस्तुत सभी कागजात फर्जी हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने 9 अगस्त 2023 को 1221 रुपए मासिक प्रीमियम पर बीमा लिया था और 10 अक्टूबर को अपनी फर्जी मौत की कहानी रच डाली। उसने दाह संस्कार की रसीद और निगम का प्रमाण पत्र बनवाकर क्लेम लगाया। लेकिन जांच में वह व्यक्ति जिंदा निकला, पूरी सच्चाई सामने आते ही बंधन लाइफ इंश्योरेंस के लीगल ऑफिसर ने इस आशय में जय नारायण व्यास कालोनी थाने में रिपोर्ट दी है ।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी मांगीलाल ज्याणी (29) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल था।