Share on WhatsApp

बीकानेर: नन्हें-मुन्हें बच्चों का देशभक्ति जज्बा देख अभिभूत हुए बीएसएफ अधिकारी

बीकानेर: नन्हें-मुन्हें बच्चों का देशभक्ति जज्बा देख अभिभूत हुए बीएसएफ अधिकारी

बीकानेर ।जिले के लूणकरनसर के छात्र-छात्राओं के लिए एक यादगार अवसर लेकर आया।15 अगस्त की सुबह, विद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थी बसों के जरिए भारत-पाक सीमा स्थित बीएसएफ की सांचु पोस्ट पहुंचे, जहाँ उन्होंने वीर जवानों के साथ तिरंगा फहराकर देशभक्ति की मिसाल पेश की।

इस मौके पर सांचु चैक पोस्ट के सीनियर बीएसएफ कमांडेंट विनीत जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमा पर देश की रक्षा करना हम सबका राष्ट्र धर्म है। आप आने वाले कल के भविष्य हैं, इसलिए एकता और अनुशासन के साथ देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।इस दौरान विद्यालय के निदेशक बजरंग मुंड ने बताया कि बच्चों के लिए यह अनुभव जीवनभर स्मरणीय रहेगा तथा भारत-पाक बॉर्डर पर तिरंगा फहराने और जवानों के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी देने का अवसर, देश प्रेम और सम्मान की गहरी छाप छोड़ने वाला पल है।”

इस मौके पर विद्यालय के नन्हे बच्चों द्वारा ऑपरेशन सिन्दुर की प्रदर्शनी भी दिखाई गई।

इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया। कैंपस में लगी प्रदर्शनी में बच्चों ने देशहित में बलिदान देने वाले शूरवीरों के बारे में जाना और बीएसएफ अधिकारियों के साथ सीमा रेखा का नज़दीकी अवलोकन कर गर्व महसूस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com