

बीकानेर। संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 151 फीट ऊंचा पोल अचानक भरभराकर गिर पड़ा। स्वतंत्रता दिवस से पहले पोल पर तिरंगा फहराने की तैयारी चल रही थी और क्रेन की मदद से झंडा लगाया जा रहा था कि अचानक यह हादसा हो गया।
पोल पास में खड़ी टेंपो ट्रेवलर गाड़ी पर जा गिरा, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। गिरते पोल से परिसर की एक तरफ की दीवार भी ढह गई।
सूचना मिलते ही सदर थाना सीआई दिग्पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए गिरे पोल को हटवाकर रास्ता साफ कराया। प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।