

बीकानेर। एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में नापासर निवासी मनीराम पुत्र आशाराम, भवानीशंकर पुत्र सोहनलाल और रामचंद्र पुत्र भंवरलाल शामिल हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल बोलेरो कैंपर गाड़ी को भी जब्त किया है।
यह कार्रवाई जेएनवीसी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से की। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयां और तेज की जाएंगी।