Share on WhatsApp

बीकानेर: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत,छात्रा को शिक्षक ने थमाया लव लेटर, विरोध में उतरे ग्रामीणों ने लगाया स्कूल पर ताला,शिक्षक निलंबित

बीकानेर: शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत,छात्रा को शिक्षक ने थमाया लव लेटर, विरोध में उतरे ग्रामीणों ने लगाया स्कूल पर ताला,शिक्षक निलंबित

बीकानेर। जिले के खाजूवाला ब्लॉक स्थित 2 KLD राजकीय विद्यालय से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां व्याख्याता सुरेश कुमार पर छात्रा को लव लेटर देने का गंभीर आरोप लगा है। छात्रा द्वारा परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद विद्यालय में आक्रोश फैल गया। परिजनों के साथ ग्रामीण बड़ी संख्या में विद्यालय पहुंचे और गेट पर तालाबंदी कर विरोध जताया।विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सभी अभिभावक भी विरोध में शामिल हुए और धरने पर बैठ गए। सभी ने आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित करने की मांग की। सूचना मिलने पर दंतौर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।डीईओ किशनदान चारण ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए निदेशक ने तत्काल प्रभाव से शिक्षक सुरेश कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनका मुख्यालय डूंगरपुर कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ और विद्यालय का माहौल सामान्य हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com