
बीकानेर।मुक्ताप्रसाद थाना इलाके के रामपुरा बस्ती से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। मानसिक रूप से अस्वस्थ एक महिला को मोहल्ले के लोगों ने बिजली के खंभे से बांध दिया। और उसके साथ मारपीट भी की है। आरोप है कि महिला बीते कुछ दिनों से मोहल्ले में कारों के कांच तोड़ने, घरों में कीचड़ फेंकने और बच्चों पर हमले की कोशिश जैसी हरकतें कर रही थी।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस महिला की वजह से मोहल्ले में डर का माहौल बन गया है, खासकर छोटे बच्चों के लिए जो स्कूल जाते हैं। इसी डर के चलते कुछ निवासियों ने मिलकर महिला को बिजली के खंभे से बांध दिया। हालांकि कुछ देर बाद उसे खुद मोहल्ले वालों ने ही खोल दिया, लेकिन अब भी वह अर्धनग्न अवस्था में मोहल्ले में घूम रही है।इस घटना की जानकारी मुक्ता प्रसाद नगर थाने और एसपी कावेंद्र सिंह सागर तक पहुंच चुकी है। मोहल्ले के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि महिला को कहीं दूसरी सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जाए।