
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव गुसाईसर बड़ा में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय मासूम की खेलते समय मौत हो गई। मृतक बालक कानाराम कुम्हार स्कूल से घर लौटकर अपने भाई के साथ खेल रहा था। खेल-खेल में उसकी टाई गले में फंस गई और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब बच्चे स्कूल से वापस घर लौटकर घर में खेल रहे थे। बच्चों की मां रसोई में खाना परोसने गई थीं । कानाराम ने अपनी स्कूल टाई को खूंटी पर टांग रखा था और खेलते-खेलते वह उसमें उलझ गया। टाई गले में कसती गई, जिससे उसकी सांसें रुक गईं।
चीख-पुकार सुनकर मां मौके पर पहुंची बच्चे के गले में बंधी टाई को काटा और बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हेड कांस्टेबल देवाराम ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें हॉस्पिटल से मिली। परिवार ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है। मृतक के दादा पेमाराम प्रजापत ने बताया कि कानाराम गुंसाईसर बड़ा के एक स्कूल में अपने भाई-बहन के साथ पढ़ता था और घटना के समय सभी छुट्टी के बाद घर लौटे थे।