
बीकानेर : जिले के नापासर थाना क्षेत्र में आज एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के तहत चावल की बोरियों की आड़ में छुपाकर ले जाई जा रही 180 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आईजी हेमंत शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर रेंज में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत यह बड़ी कार्रवाई रेंज कार्यालय स्पेशल टीम और नापासर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रेंज स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक ट्रेलर संख्या HR 69 D 2394, जिसमें चावल के कट्टे लदे हुए हैं, ट्रक में अवैध शराब की बड़ी खेप पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने भारत माला सड़क पर नापासर क्षेत्र में ट्रक को रुकवाया और जांच की। जांच के दौरान चावल के कट्टों के पीछे छुपाकर रखी गई 180 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई।जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रूपए में बताई जा रही है।
इस ट्रक में तीन तस्कर सवार थे जिन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया:
कुलविन्द्र सिंह पुत्र कर्मसिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी नगाला, जिला तरणतारन, पंजाब, गुरभान सिंह पुत्र अमरसिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी पनुबिहार, जिला जालंधर, पंजाब,सर्वजीत सिंह पुत्र बलवीरसिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी केरू, जिला तरणतारन, पंजाब।
तस्करों द्वारा लंबे समय से अनाज की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क और पिछले अपराधों की भी गहनता से जांच कर रही है। इनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं और पूर्व की तस्करी की घटनाओं के तार भी जोड़े जा रहे हैं।
इस मामले में नापासर थाना, जिला बीकानेर में धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम व 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
एसआई देवीलाल सहारण, नापासर थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह,सउनि जगदीश प्रसाद,हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल आत्माराम, बाबूलाल, आरिफ हुसैन, सीताराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।