Share on WhatsApp

बीकानेर :वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, पेट्रोल डालकर महिला रेंजर को जिंदा जलाने की कोशिश, मामला दर्ज

बीकानेर :वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला, पेट्रोल डालकर महिला रेंजर को जिंदा जलाने की कोशिश, मामला दर्ज

बीकानेर। उपवन संरक्षक, बीकानेर के निर्देशन में अवैध वन उपज परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम खोडाला क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान शेखसर निवासी कृष्ण गोदारा, भीमगर, गोपीगर और देवासर निवासी विनोदपुरी के खिलाफ राजस्थान वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

कार्यवाही के दौरान हालात उस वक्त बेकाबू हो गए जब आरोपी कृष्ण गोदारा ने रेंजर मोहिनी चौधरी पर पेट्रोल डालकर उन्हें ज़िंदा जलाने की कोशिश की। साथ ही विभागीय स्टाफ के साथ भी जमकर मारपीट की गई। इस सनसनीखेज घटना ने प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।

 

वन विभाग की सूचना पर पुलिस थाना कालू में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन RJ 49 GA 7395 को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

 

इस कार्यवाही के दौरान रेंजर धर्मपाल, रामप्रताप, वेदप्रकाश, विजयपाल, विरेन्द्र, देवेन्द्र, सुशीला, लेखराम गोदारा और रूपसिंह आदि टीम में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com