
बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके क के चारणवाला गांव स्थित लोकदेवता नखतबन्ना मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर चांदी का छत्र और करीब 1.5 से 2 लाख रुपये नकद चुरा लिए। चोरी को अंजाम देने से पहले चोरों ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की वायरिंग भी तोड़ दी, जिससे उनकी पहचान न हो सके।
घटना की सूचना पर बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है और उन्होंने शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र है और यहां इस तरह की वारदात से भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस अब आसपास के इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।