
बीकानेर। शहर में लूट की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, खासकर महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला नयाशहर थाना क्षेत्र के रामदेव पार्क इलाके का है, जहां टैक्सी में सफर कर रही एक महिला से तीन नकाबपोश बदमाशों ने चलती टैक्सी से बैग लूट लिया और फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार कीर्ति पुरोहित, जो मुरलीधर से कीकाणी व्यासों के चौक स्थित अपने घर लौट रही थीं, जैसे ही टैक्सी रामदेव पार्क के पास पहुंची, मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने टैक्सी की खिड़की से झपट्टा मारकर उनका बैग लूट लिया। बैग में एक सोने की चेन, दो कानों के टॉप्स, पायजेब, मोबाइल और 1200 रुपये नकद रखे हुए थे।
घटना से महिला सदमे में आ गई, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
*स्थानीय लोगों में आक्रोश, नकाब पहनने पर पाबंदी की मांग*
घटना की खबर फैलते ही पूर्व पार्षद प्रदीप उपाध्याय, अमित चूरा, काला महाराज सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और घटना पर गहरा रोष जताया। लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार लूट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस की गंभीरता न के बराबर है।
स्थानीय नागरिकों ने नकाब पहनने पर सख्त पाबंदी लगाने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है। उनका कहना है कि नकाब के सहारे अपराधी खुलेआम वारदात कर रहे हैं और पहचान छिपाकर आसानी से फरार हो रहे हैं।