
बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने पीजी हॉस्टलों पर बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस अभियान में करीब 150 पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिन्होंने 45 से अधिक पीजी हॉस्टलों की गहनता से जांच की। ऑपरेशन की कमान एडिशनल एसपी सौरभ तिवारी, एडिशनल एसपी खान मोहम्मद, ओमप्रकाश, सीओ पार्थ शर्मा और सीओ विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में की गई।पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि वे बिना पुलिस सत्यापन के किसी को भी किराये पर न रखें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि पीजी में वही व्यक्ति रुके जिसे कमरा किराए पर दिया गया है। यदि किसी पीजी में संदिग्ध व्यक्ति पाया गया तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।इस दौरान 10 थानाधिकारी की अलग-अलग टीमें बनाकर सघन जांच की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन अपराधियों की धरपकड़ और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है। आने वाले समय में भी इस तरह के सर्च ऑपरेशन्स जारी रहेंगे।