
बीकानेर। जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांचू पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सीओ हिमांशु शर्मा के सुपरविजन में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 36 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देर रात एक बोलेरो वाहन को रुकवाकर तलाशी ली। इस दौरान वाहन से 36 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से शोभाना गांव निवासी संग्राम और भादला निवासी आशुराम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो को भी जब्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल पप्पूलाल, कांस्टेबल लीलाराम, वेदप्रकाश, अमरचंद और भगीरथ शामिल रहे।