
बीकानेर। जिले में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र स्थित पंच मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। बीती रात अज्ञात चोर मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर घुसे और वहां से चांदी के बर्तन, छत्र और भगवान की मूर्तियों पर चढ़े आभूषण चुरा ले गए।घटना की जानकारी सुबह होने पर स्थानीय निवासियों को हुई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हो गई है, जिसमें चोर की गतिविधियां स्पष्ट देखी जा सकती हैं।इससे पहले भी इस इलाके के क ई घरों को चोर निशाना बना चुके हैं।स्थानीय लोगों ने तुरंत बीछवाल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लिया।इलाके के लोगों में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है और उन्होंने मंदिरों की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। इस मामले को लेकर एएसपी सौरभ तिवारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। फिलहाल बीछवाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।