
बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित छः न्याति ब्राह्मण महासंघ कार्यालय में चोरी की वारदात सामने आई है। इस संबंध में खतूरिया कॉलोनी निवासी ओंकारमल शर्मा ने अज्ञात के खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।ओंकारमल शर्मा ने थाने में दर्ज अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अज्ञात चोरों द्वारा कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय से दो कम्प्यूटर, एक पोर्टेबल माइक मशीन, पेन ड्राईव, कार्यालय का मोबाइल तथा आलमारी का लॉकर तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।