Share on WhatsApp

बीकानेर  मानसून की पहली दस्तक, जमकर बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत

बीकानेर मानसून की पहली दस्तक, जमकर बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत

बीकानेर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार दोपहर बीकानेर में मानसून ने दस्तक दे दी। दोपहर करीब 2 बजे अचानक मौसम बदला और हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई, जो धीरे-धीरे शहर के कई इलाकों में फैल गई। बारिश से गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली।जैसे ही बारिश शुरू हुई, लोग अपने घरों की छतों पर चढ़कर बरसात का आनंद लेने लगे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस पहली बारिश का स्वागत किया। हालांकि शहर के सभी इलाकों में एक साथ बारिश नहीं हुई कुछ जगहों पर हल्की फुहारें गिरीं तो कहीं तेज बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया।गौरतलब है कि मौसम विभाग ने सोमवार के लिए बीकानेर में बारिश की संभावना नहीं जताई थी, लेकिन दोपहर में मौसम विभाग के अनुमान को गलत साबित करते हुए बादल बरस पड़े। यह पहली बार नहीं है जब विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ है; इससे पहले भी कई बार मौसम ने विभाग की भविष्यवाणी को पलट कर रख दिया है।प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून पहले ही सक्रिय हो चुका था, लेकिन बीकानेर के लोग अब तक गर्मी और उमस की मार झेल रहे थे। सोमवार की बारिश ने जैसे शहर को नई ऊर्जा दे दी हो। मौसम विभाघ के अनुसार, यदि अगले 48 घंटों में नमी बनी रही, तो बीकानेर में आगे और अच्छी बारिश हो सकती है।मानसून की यह पहली बारिश न सिर्फ मौसम को खुशनुमा बना गई, बल्कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान भी ले आई। अब उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com