
बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। देशनोक से बीकानेर की ओर करीब एक किलोमीटर दूर ट्रक और दूध से भरे कंटेनर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूध से भरा कंटेनर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वहां अपने वाहन से वहां से रफूचक्कर हो गया।
हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान मिथुन,अवनी निवासी असम हाल देशनोक निवासी के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों घायल देशनोक में मिठाई कारखाने में काम करते हैं। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही देशनोक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर भिजवाया।
प्रथम दृष्टया हादसे की वजह वाहनों की तेज गति मानी जा रही है। पुलिस ने दूध से भरे कंटेनर को को हटवाकर मार्ग को सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।