
बीकानेर। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। आपसी लेन-देन के विवाद में दिनदहाड़े बदमाशों ने सरेआम गुंडागर्दी करते हुए सड़क पर जमकर तांडव मचाया।मारपीट की यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो गाड़ियों को एक साथ एक तीसरी गाड़ी को टक्कर मारते हुए देखा गया। इसके बाद सरेआम मारपीट और हंगामा हुआ, जिसमें एक शख्स के घायल होने की सूचना है।घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे शहरवासियों में दहशत और गुस्सा दोनों है।मामले की सूचना मिलते ही जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि यह विवाद आपसी लेन-देन को लेकर हुआ है।