Share on WhatsApp

बीकानेर: चोरी की कोशिश नाकाम, एक चोर पकड़ा,लोगों ने की जमकर धुनाई, चार फरार

बीकानेर: चोरी की कोशिश नाकाम, एक चोर पकड़ा,लोगों ने की जमकर धुनाई, चार फरार

बीकानेर। जिले के लूणकरणसर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात लूणकरनसर तहसील के वार्ड नंबर 12 में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई, लेकिन सतर्क पड़ोसियों की सजगता से एक चोर रंगे हाथों पकड़ा गया, जबकि चार आरोपी मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार वार्ड-12 निवासी पवन कायल अपने परिवार सहित रविवार को घर से बाहर गए हुए थे। रात करीब 11 बजे पांच युवक उनके घर की दीवार फांदकर भीतर घुस आए। चोरों की संदिग्ध हरकतें पड़ोसी साहबराम कायल व रमेश कायल की नजर में आ गईं। दोनों ने तुरंत अन्य परिजनों को सूचना दी और चोरों की गतिविधियों पर नजर रखते रहे।

कुछ देर बाद पवन के भतीजे निर्मल, सोनू, राजू कायल, गणेश व सूजल घर में दाखिल हुए। उन्हें आता देख चार चोर मौके से फरार हो गए, लेकिन एक युवक छत से कूदकर भागने की कोशिश में पकड़ा गया। पकड़े गए युवक की मौके पर जमा लोगों ने जमकर धुनाई कर दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। पकड़े गए युवक ने खुद को पूनमचंद मूंड बताया तथा चोरी की नीयत से घर में घुसने की बात कबूल की। पूनमचंद ने अपने चार फरार साथियों के नाम भी उजागर किए। पुलिस ने देर रात दो टीमें बनाकर आरोपियों की तलाश में दबिशें दीं, लेकिन सफलता नहीं मिली।

 

*स्थानीयों ने उठाई गश्त बढ़ाने की मांग*

कस्बेवासियों ने बताया कि क्षेत्र में बीते कुछ समय से चोरी की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। चोर लगातार पुलिस को चकमा दे रहे हैं, जिससे आमजन में असुरक्षा का माहौल है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी वारदातों पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *