
बीकानेर । प्रदेश के 16 पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कार एवं पदोन्नति के गठित कमेटी की अनुशंसा पर विशेष पदोन्नति प्रदान की गई है। इस संबंध में पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बिपिन कुमार पाण्डेय ने गुरुवार को आदेश जारी किए हैं। आदेश में पांच हवलदारों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। वहीं 11 सिपाहियों को हवलदार के पद पर विशेष पदोन्नति दी है। पदोन्नत होने वालों में बीकानेर पुलिस के सिपाही लखविन्द्र सिंह भी शामिल है, जो सिपाही से हवलदार के पद पर पदोन्नत हुए है। बीकानेर के कांस्टेबल लखविंद्र ने रोहित गोदारा गैंग के कई सदस्यों को पकड़ने के साथ ही जिले में अवैध मादक पदार्थों, अवैध हथियारों को बरामद करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुलिस मुख्यालय ने 16 पुलिस कर्मियों को वर्ष 2025-26 के रिक्त पदों पर पदोन्नति देकर पीसीसी के लिए चयनित किया है।पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों की आगामी दिनों में ट्रेनिंग होगी